Header Ads

प्राथमिक शिक्षकों की नई भर्ती संभव, TGT-PGT की तय होंगी तारीखें, ये परीक्षाएं स्थगित-Primary ka master news

 प्राथमिक शिक्षकों की नई भर्ती संभव, TGT-PGT की तय होंगी तारीखें, ये परीक्षाएं स्थगित-Primary ka master news 

प्रदेश के लाखों प्रतियोगियों को यह खबर राहत देने वाली है। पंचायत चुनाव और कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर की वजह से जिन भर्तियों को टाला गया था, उनकी तारीखें जल्द घोषित होने की उम्मीद है। वहीं, प्राथमिक शिक्षकों व अन्य नई भर्ती का ऐलान भी हो सकता है, क्योंकि यूपीटीईटी कराने पर मुहर लग चुकी है। एडेड माध्यमिक कालेजों की टीजीटी-पीजीटी भर्ती 2021 की लिखित परीक्षा तारीखों का निर्धारण होगा। परीक्षा संस्थाओं का दावा है कि वे इस ओर मंथन कर रही हैं।


पहले पंचायत चुनाव और फिर कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर ने भर्ती प्रक्रिया को काफी पीछे धकेल दिया है। अप्रैल से जून तक की करीब एक दर्जन से अधिक भर्तियां एक-एक करके स्थगित की जा चुकी हैं। इधर, संक्रमण ढलान की ओर है। यही क्रम जारी रहा तो जुलाई के बाद भर्तियों की रफ्तार तेज होगी। वजह, जुलाई में यूपी बोर्ड और सीबीएसई इंटर की परीक्षाएं हो सकती हैं। भर्तियों के लिए परीक्षा केंद्र उन्हीं कालेजों को बनना है जहां इंटर की परीक्षाएं होनी हैं। अगस्त, सितंबर व अक्टूबर महीने में लिखित परीक्षाएं कराकर रिजल्ट घोषित होंगे। जिन भर्तियों का अंतिम रिजल्ट घोषित होगा, उसके चयनितों को नियुक्ति भी शीघ्र मिलेगी। अगले साल प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने से भर्तियां पूरी कराना प्राथमिकता है।

’>>पंचायत चुनाव, कोरोना संक्रमण बढ़ने पर टलीं परीक्षाओं का कार्यक्रम जल्द

’>>अगस्त, सितंबर व अक्टूबर में लिखित परीक्षाएं कराकर घोषित होंगे रिजल्ट

संशोधित परीक्षा कैलेंडर
उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग की कई भर्तियां टल चुकी हैं, इनमें पीसीएस 2021 आदि अहम हैं। सचिव जगदीश ने बताया कि आयोग संशोधित परीक्षा कैलेंडर तैयार करा रहा है। हालात सामान्य होते ही इसे जारी करके परीक्षाएं कराई जाएंगी।

परीक्षा अगस्त-सितंबर में संभावित
माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड टीजीटी-पीजीटी 2021 का आवेदन 20 मई तक लिया है। 15198 पदों की लिखित परीक्षा अगस्त व सितंबर में होने की उम्मीद है। चयन बोर्ड की बैठक में तारीखों पर मुहर लगेगी।


परीक्षा नियामक कर रहा तैयारी

एडेड जूनियर हाईस्कूल में प्रधानाध्यापक व सहायक भर्ती की लिखित परीक्षा 18 अप्रैल को होनी थी लेकिन, पंचायत चुनाव की वजह स्थगित हुई। यूपीटीईटी का विज्ञापन 11 मई को आना था। परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी ने बताया कि जून में ही डीएलएड में प्रवेश सहित अन्य प्रस्ताव शासन को भेजेंगे।

’प्रवक्ता राजकीय डिग्री कालेज (स्क्रीनिंग) परीक्षा-2020’प्रधानाचार्य श्रेणी-2/उप-प्रधानाचार्य/सहायक निदेशक (स्क्रीनिंग) परीक्षा-2019 ’सम्मिलित राज्य कृषि सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा-2020 ’सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) व सहायक वन संरक्षक/क्षेत्रीय वन अधिकारी (एसीएफ-आरएफओ)-2021 की प्रारंभिक परीक्षा’प्रवक्ता (पुरुष/महिला) 1473 राजकीय इंटर कालेज प्रारंभिक परीक्षा-2020 ’सीएचएसएल-2020 टियर-1 ’सीजीएल-2020 टियर-1’विज्ञापन संख्या-49 के तहत प्राचार्य की 290 पद’विज्ञापन संख्या-50 के तहत असिस्टेंट प्रोफेसर की 2003 पद’एडेड जूनियर हाईस्कूल 1894 पदों की शिक्षक भर्ती’उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी यूपीटीईटी।

कोई टिप्पणी नहीं