हाईस्कूल व इंटर रिजल्ट के लिए ईमेल पर मांगे सुझाव-UP Board Result 2021
हाईस्कूल व इंटर रिजल्ट के लिए ईमेल पर मांगे सुझाव-UP Board Result 2021
प्रयागराज : यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटरमीडिएट 2021 के परीक्षार्थियों को प्रोन्नत कर रहा है। शासन के निर्देश पर बोर्ड प्रोन्नत करने का फामरूला तैयार कर रहा है। इसमें अब हर किसी का सुझाव ईमेल पर मांगा गया है। यानी शिक्षक, परीक्षार्थी, अभिभावक व आमजन के जेहन में रिजल्ट को लेकर विचार है तो वे भेज सकते हैं। बोर्ड 10 जून को दो बजे तक मिले सुझावों का परिणाम में इस्तेमाल करेगा।
माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की हाईस्कूल व इंटर परीक्षा 2021 को मुख्यमंत्री निरस्त कर चुके हैं। निर्देश है कि सभी 56 लाख से अधिक परीक्षार्थियों को अगली कक्षा में प्रमोट किया जाएगा। शासन ने माध्यमिक शिक्षा की अपर मुख्य सचिव आराधना शुक्ला की अध्यक्षता में प्रमोट करने का फामरूला तैयार करने के लिए कमेटी बनाई है। पिछले दिनों वीडियो कांफ्रेंसिंग करके शिक्षाविदों, कालेजों के चुनिंदा प्रधानाचार्यो व जिला विद्यालय निरीक्षकों आदि से सुझाव लिए गए थे। अब बोर्ड सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने निर्देश दिया है कि बोर्ड की ईमेल पर सभी सुझाव भेज सकते हैं। 10 जून को अपराह्न् दो बजे तक मिले सुझावों को रिजल्ट का फामरूला तैयार किया जाएगा। सचिव ने बताया कि प्रक्रिया पूरा होने पर परिणाम तैयार कराया जाएगा, उसके बाद तारीख का ऐलान किया जाएगा।
Post a Comment