Header Ads

आज से पूरे प्रदेश को कोरोना कर्फ्यू से राहत-UP lockdown news

 आज से पूरे प्रदेश को कोरोना कर्फ्यू से राहत-UP lockdown news

लखनऊ:

आखिरकार एक बार फिर उत्तर प्रदेश ने कोरोना संक्रमण पर काबू पा लिया। कहर बरपा चुकी दूसरी लहर का प्रकोप अब लगभग खत्म हो चुका है। किसी भी जिले में 600 से अधिक सक्रिय मामले नहीं हैं। हालात की समीक्षा कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार से पूरे प्रदेश को कोरोना कफ्यरू से राहत देने का निर्देश दिया है। हालांकि, सावधानी बरतते हुए अभी एक सप्ताह तक नाइट कफ्यरू और साप्ताहिक बंदी जारी रहेगी।

कोविड-19 की स्थिति की वचरुअल समीक्षा बैठक मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की। इसमें रिपोर्ट सामने आई कि अब प्रदेश के किसी भी जिले में 600 से अधिक सक्रिय मामले नहीं हैं। इस पर उन्होंने निर्देश दिया कि बुधवार से सभी 75 जिलों में सुबह सात से शाम सात बजे तक आंशिक कोरोना कफ्यरू में छूट दे दी जाए। उन्होंने कहा कि रात्रिकालीन कफ्यरू और साप्ताहिक बंदी की व्यवस्था अभी प्रदेश भर में लागू रहेगी। पहले चरण में एक सप्ताह तक यह व्यवस्था रहेगी। इसके बाद कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए निर्णय लिया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं