UPPSC: कोरोना निगेटिव रिपोर्ट लाने पर ही दे सकेंगे साक्षात्कार
UPPSC: कोरोना निगेटिव रिपोर्ट लाने पर ही दे सकेंगे साक्षात्कार
प्रयागराज : उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग में एक जुलाई से साक्षात्कार का दौर शुरू होगा। सीधी भर्ती के तहत अलग-अलग पदों के लिए अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया जाएगा। कोरोना निगेटिव रिपोर्ट लाना अनिवार्य है। रिपोर्ट
साक्षात्कार की तारीख से सिर्फ चार दिन पहले ही बनी हो। इससे पुरानी रिपोर्ट वाले वंचित किए जाएंगे। मास्क लगाने वालों को ही प्रवेश दिया जाएगा। जिन अभ्यर्थियों को खांसी, बुखार, गले में खराश या सांस लेने में तकलीफ का लक्षण होगा, उन्हें भी प्रवेश नहीं मिलेगा। परिसर के अंदर एक-दूसरे से छह फिट की दूरी का पालन करना होगा। आयोग ने सीधी भर्ती के तहत प्रवक्ता, सहायक सांख्यिकीय अधिकारी व चिकित्साधिकारी आदि पदों के लिए आवेदन लिया है। इन पदों के लिए अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया जाएगा। उपसचिव व साक्षात्कार प्रभारी सत्य प्रकाश ने कहा कि कोरोना नियम का पालन अनिवार्य होगा।
Post a Comment