Header Ads

बेसिक शिक्षा विभाग के 10 हजार शिक्षकों को समय से वेतन नहीं, पोर्टल से वेतन रिलीज होने में आ रही दिक्कत-Primary ka master

 बेसिक शिक्षा विभाग के 10 हजार शिक्षकों को समय से वेतन नहीं, पोर्टल से वेतन रिलीज होने में आ रही दिक्कत-Primary ka master

मानव संपदा पोर्टल से वेतन रिलीज होने की वजह से बेसिक शिक्षा विभाग के 10 हजार शिक्षकों को समय से बेतन नहीं मिल पा रहा है। अमूमन एक या दो तारीख में मिलने वाला वेतन अभी तक खातों में नहीं पहुंचा है। इसको लेकर शिक्षकों में काफी रोष हैं। शासन ने जुलाई से सभी शिक्षकों का वेतन मानव संपदा पोर्टल के माध्यम से उनके वेतन खातों में भेजने का निर्देश दिया था। लेखा विभाग की ओर से खातों की फीडिंग कराई जा रही थी। शुक्रवार तक शिक्षकों के खाते में बेतन नहीं पहुंच सका है। 


 परिषदीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में तकरीबन 10 हजार शिक्षक कार्यरत हैं। इन शिक्षकों को वेतन प्रत्येक माह की एक या दो तारीख को मिल जाता था। रिलीज करने के लिए प्रपत्र-9 हर महीने की 24 तारीख को जमा कराया जाता है। इसी प्रपत्र-9 के आधार पर शिक्षकों के वेतन रिलीज होते हैं। उधर, कुछ महीनों से शिक्षकों का वेतन रिलीज होने में काफी समय लग रहा है। अमूमन एक या वेतन समय से न मिलने से शिक्षक परेशान, लोन की ईएमआई व दैनिक खर्च में हो रहीं दिक्कतें।

कोई टिप्पणी नहीं