सीबीएसई स्कूलों को 11वीं में बिना टेस्ट देना होगा प्रवेश
सीबीएसई स्कूलों को 11वीं में बिना टेस्ट देना होगा प्रवेश
प्रयागराज केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी करने से पहले छात्रों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए स्कूलों को नई गाइडलाइन भेजी है। बोर्ड निर्देश दिया है कि स्कूलों को उन छात्रों को 11वीं में सीधा प्रवेश देना होगा, जिन्होंने उसी स्कूल से दसवीं पास की है। छात्रों की कोई लिखित परीक्षा नहीं ली जाएगी। किसी छात्र को प्रवेश से मना नहीं किया जाएगा। स्कूल को छात्रों के अंक के अनुसार प्रवेश लेना होगा।
कोरोना संकट के चलते सीबीएसई ने बोर्ड परीक्षा निरस्त कर दी है। आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर दसवीं का रिजल्ट 20 जुलाई तक जारी कर दिया जाएगा। बोर्ड ने नए सत्र में छात्रों की पढ़ाई न पिछड़े, इसके लिए सभी स्कूलों को 11 वीं में नामांकन की अनुमति दी है। बोर्ड के आदेश के बाद कई स्कूलों ने 11वीं में नामांकन लेना शुरू कर दिया है। शहर के कुछ स्कूलों ने तो नामांकन करने के बाद 11वीं की ऑनलाइन पढ़ाई भी शुरू कर दी है। बिना रिजल्ट स्कूलों में छात्रों का प्रवेश अथवा नामांकन प्रोविजनल होगा, परिणाम घोषित होने के बाद स्कूल प्रशासन स्थायी प्रवेश करेगा
Post a Comment