समूह ग की भर्तियों के लिए प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) 20 अगस्त को
समूह ग की भर्तियों के लिए प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) 20 अगस्त को
लखनऊ: समूह ग की भर्तियों के लिए प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) 20 अगस्त को होगी। परीक्षा दो पालियों में सुबह 10 से 12 बजे और अपराह्न 3 से 5 बजे तक सभी जिलों में होगी। मुख्यमंत्री द्वारा परीक्षा तिथि को मंजूरी दिए जाने के बाद उप्र अधीनस्थ सेवा चयन आयोग उसकी तैयारियों में जुट गया है। सात जुलाई से आयोग मंडलीय बैठकें कर परीक्षा केंद्रों को अंतिम रूप देगा।
आयोग के अध्यक्ष प्रवीर कुमार ने बताया कि परीक्षा के लिए 20,73,540 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। आवेदकों की संख्या को देखते हुए जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे। दो पालियों में दो-दो घंटे की परीक्षा होगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से 12 बजे तक तथा दूसरी पाली की तीन बजे से पांच बजे के बीच कराए जाने की तैयारी है। परीक्षा की तैयारियों के लिए आयोग के अध्यक्ष और पांच सदस्य सात से नौ जुलाई के दौरान मंडलीय बैठकें करेंगे। मंडलायुक्त की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में जिलों के नोडल अधिकारी व जिला विद्यालय निरीक्षक रहेंगे।
Post a Comment