अब 30 को होगी बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा, लखनऊ विवि ने जारी की संशोधित तिथि
अब 30 को होगी बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा, लखनऊ विवि ने जारी की संशोधित तिथि
लखनऊ : उत्तर प्रदेश संयुक्त बीएड-2021 की प्रवेश परीक्षा अब 30 जुलाई को होगी। प्रवेश परीक्षा 18 जुलाई की तिथि प्रस्तावित थी, लेकिन कोविड की वजह से ऐसा नहीं हो पाया। इसलिए लखनऊ विश्वविद्यालय ने शासन से परीक्षा की तिथि बदलने का अनुरोध किया था। शासन ने प्रस्ताव को मंजूर दे दी। कुलपति प्रो.आलोक कुमार राय ने बताया कि परीक्षा कोविड-19 प्रोटोकाल के अनुसार कराई जाएगी। प्रवेश परीक्षा के परिणाम की संभावित तिथि 20 अगस्त है। वहीं, आनलाइन काउंसिलिंग 25 अगस्त से शुरू होगी। इसके अलावा शैक्षणिक सत्र की शुरुआत 31 अगस्त से होगी।
परीक्षा की राज्य समन्वयक प्रो.अमिता बाजपेयी ने बताया कि प्रवेश परीक्षा सभी 75 जिलों में दो पालियों में होगी। इसके लिए 14 नोडल केंद्र बनाए गए हैं। इस वर्ष परीक्षार्थियों की संख्या 5,91,305 है। यह आंकड़ा पिछले साल से अधिक है। इसलिए परीक्षा केंद्र भी करीब 1500 बनाए जाएंगे। सिर्फ सरकारी और अनुदानित संस्थानों को ही परीक्षा केंद्र बनाया जाएगा। दैनिक जागरण ने पांच जुलाई के अंक में परीक्षा की तिथि बदलने संबंधी खबर प्रकाशित की थी।
Post a Comment