Header Ads

क्रॉस चेजिंग में बेसिक स्कूलों के 50 शिक्षक मिले गैरहाजिर, कारण बताओ नोटिस, वेतन भी रोका-Primary ka master

 क्रॉस चेजिंग में बेसिक स्कूलों के 50 शिक्षक मिले गैरहाजिर, कारण बताओ नोटिस, वेतन भी रोका-Primary ka master

बाराणसी: एक जुलाई से परिषदीय विद्यालय शिक्षकों के लिए खुल गए हैं। स्कूल खुलने के बाद व्यवस्थाओं की जांच करने के लिए शनिवार को बीएसए राकेश सिंह हरहुआ ब्लॉक में विद्यालयों का निरीक्षण किया। जिसमें कई विद्यालयों में ताला लटका मिला तो कई विद्यालयों में बिना सूचना के शिक्षक अनुपस्थित मिले।



वहीं सभी खंड शिक्षा अधिकारियों ने अपने ब्लॉक को छोड़ दूसरे ब्लॉक के विद्यालयों का निरीक्षण किया। वहां भी कई विद्यालयों से शिक्षक नदारद थे। विद्यालय से अनुपस्थित रहने वाले 50 शिक्षकों को बीएसए ने कारण बताओ नोटिस जारी कर उनसे स्पष्टीकरण मांगा है। साथ ही उनका एक दिन का बेतन भी रोक दिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं