Header Ads

स्नातक स्तर के 62 पाठ्यक्रम तैयार, 70 फीसद होंगे समान-Primary ka master

 स्नातक स्तर के 62 पाठ्यक्रम तैयार, 70 फीसद होंगे समान-Primary ka master

लखनऊ : विश्वविद्यालयों के लिए त्रिवर्षीय स्नातक (तीन विषय विकल्प आधारित) स्तर के 62 पाठ्यक्रम तैयार कर लिए गए हैं। बीए, बीएससी व बीकाम में नया पाठ्यक्रम च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम (सीबीसीएस) के तहत इसी सत्र से लागू होना है। सभी राज्य व निजी विश्वविद्यालयों को न्यूनतम 70 प्रतिशत पाठ्यक्रम समान रखने के निर्देश हैं।


राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 लागू किए जाने के लिए 20 अप्रैल को शासनादेश जारी हुआ और पाठ्यक्रम तैयार करके उप्र राज्य उच्च शिक्षा परिषद की वेबसाइट पर अपलोड करा दिया गया है।

अपर मुख्य सचिव उच्च शिक्षा मोनिका एस गर्ग ने बताया कि वेबसाइट पर दिए गए विषयों के अलावा यदि किसी विवि में स्नातक स्तर पर कोई अन्य विषय संचालित है तो उसका पाठ्यक्रम तैयार करने के लिए तीन विशेषज्ञों का नाम गूगल लिंक पर एक सप्ताह में उपलब्ध कराएं। यदि कोई विषय एक से अधिक विश्वविद्यालय में चल रहा है तो वह सभी विश्वविद्यालयों में न्यूनतम समान पाठ्यक्रम के तहत लागू होगा।

कोई टिप्पणी नहीं