Header Ads

परिषदीय स्कूलों के कराए गए औचक निरीक्षण में अनुपस्थित मिले 62 शिक्षक, सभी का वेतन कटा

 परिषदीय स्कूलों के कराए गए औचक निरीक्षण में अनुपस्थित मिले 62 शिक्षक, सभी का वेतन कटा

गोरखपुर: परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों की उपस्थिति बनाए रखने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से चलाया जा रहा निरीक्षण अभियान मंगलवार को भी जारी रहा। जिला बेसिक शिक्षाधिकारी के नेतृत्व में खंड शिक्षाधिकारियों और जिला समन्वयकों की अलग-अलग टीम ने 45 विद्यालयों का निरीक्षण किया। जिसमें पांच दर्जन से अधिक शिक्षक अनुपस्थित मिले।


छह प्रधानाध्यापक, 31 सहायक अध्यापक, नौ अनुदेशक व 16 शिक्षामित्र गैर हाज‍िर मि‍ले
निरीक्षण के दौरान आठ विद्यालयों पर ताला लटका नजर आया। जबकि 37 विद्यालयों में 62 लोग अनुपस्थित मिले। सभी के अनुपस्थित दिन का वेतन रोक दिया गया है। टीम की ओर से भटहट, चरगांवा, खजनी, और सहजनवां सहित कुल 45 विद्यालय का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में छह प्रधानाध्यापक, 31 सहायक अध्यापक, नौ अनुदेशक और 16 शिक्षामित्र अनुपस्थित मिले, सभी का वेतन रोक दिया गया है।

बीएसए ने कहा कि बार-बार हिदायत व निरीक्षण के बाद शिक्षकों द्वारा ड्यूटी को लेकर शिथिलता बरती जा रही है। अब जो भी शिक्षक अनुपस्थित मिलेगा उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं