Header Ads

शिक्षक तबादले के लिए रजिस्ट्रेशन 6852, पर आवेदन 29 फीसदी

 शिक्षक तबादले के लिए रजिस्ट्रेशन 6852, पर आवेदन 29 फीसदी


प्रयागराज:- प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में तबादले के लिए 6852 शिक्षकों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराए और इनमें से महज 1994 शिक्षक (29.10 फीसदी) शिक्षक ही आवेदन कर पाए थे। शेष लोगों के पद ही नहीं थे और विद्यालय लॉगिन नहीं हो रहे थे। रविवार को अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा एवं अल्पसंख्यक शिक्षक महासभा की सलोरी स्थित काटजू बाग कॉलोनी में इस मसले पर हुई बैठक में ऑनलाइन तबादला नीति पर रोष व्यक्त किया गया। बैठक में शामिल शिक्षकों ने दावा किया कि आवेदन से वंचित रह जाने वालों में अधिकांश शिक्षक अनुसूचित जाति, एवं जनजाति, पिछड़ा एवं अल्पसंख्यक समुदाय के हैं।

शिक्षक महासभा सरकार से मांग करती है कि उन्हें फॉर्म भरने का पुनः मौका दिया जाए एवं आरक्षण के नियमों का पूर्णतया पालन किया जाए, अन्यथा शिक्षक महासभा न्यायालय जाने के लिए बाध्य होगी।

कोई टिप्पणी नहीं