69000 शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में 22 हजार सीटें जोड़ने की मांग तेज
69000 शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में 22 हजार सीटें जोड़ने की मांग तेज
लखनऊ। 69000 शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में 22 हजार सीटें जोड़ने की मांग को लेकर प्रदेश के तमाम जिलों से आए बेरोजगार युवक- युवतियों ने सुबह मुख्यमंत्री आवास घेरा तो शाम को हजरतगंज पहुंचकर भाजपा कार्यालय के पास प्रदर्शन किया। पुलिस ने दोनों जगहों पर सख्ती दिखाते हुए प्रदर्शनकरियों को गिरफ्तार कर बसों में लाद ईको गार्डन पर छोड़ दिया। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि 69000 भर्ती प्रक्रिया में 22 हजार सीट और जोड़ी जाएं और उन्हें भरा जाए। सीटें भरने की मांग को लेकर युवाओं की भीड़ सीएम आबास के पास पहुंच गई, जहां करीब आधे घंटे तक
बवाल चला। इसके बाद मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने उन्हें वहां से हटा दिया। नाराज युवाओं ने शुरू में वहां से हटने से मना कर दिया तो कुछ हट गए और कुछ को पुलिस ने हिरासत में लिया और बस में भर कर ईको ग्रॉर्डन छोड़ दिया। प्रदर्शन में शामिल विजय का कहना था कि भर्ती को लेकर सुप्रीम कोर्ट का आदेश है, उसके बाद भी उसको फॉलो नहीं किया जा रहा है। प्रदर्शकारी इस दौरान लगातार सीट बढ़ाने को लेकर नारे लगा रहे थे। शाम को भी अचानक बेरोजगार युवाओं की भीड़ हजरतगंज स्थित भाजपा कार्यालय के पास एकत्र हो गई और सीटे बढ़ाने की मांग को लेकर नारेबाजी शुरू कर दी। पुलिस ने फिर सभी को बसों में लाद कर इको गार्डेन रवाना किया।
Post a Comment