Header Ads

अब 95 फीसद से अधिक अंक नहीं दे सकेंगे स्कूल-primary ka master

 अब 95 फीसद से अधिक अंक नहीं दे सकेंगे स्कूल-primary ka master

नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) से संबंधित स्कूल 10वीं-12वीं के छात्रों को मनमाने तरीके से 95 फीसद से ज्यादा अंक नहीं दे सकेंगे। बोर्ड ने कहा है कि रेफरेंस ईयर (संदर्भ वर्ष) में जितने छात्रों को 95 फीसद से ज्यादा अंक मिले थे, इस वर्ष भी उतने ही छात्रों को इतने अंक मिल सकते हैं।


सीबीएसई के नए निर्देशों के मुताबिक संदर्भ वर्ष में यदि चार छात्रों को 95 फीसद से ज्यादा अंक मिले थे तो इस वर्ष भी स्कूल केवल चार छात्रों को इतने अंक दिए जा सकते हैं। 2020-21 के लिए संदर्भ वर्ष पिछले तीन वर्षो यानी 2017-18, 18-19 और 19-20 को माना जाएगा। यदि कोई स्कूल बोर्ड के नियमों का पालन नहीं करता है तो बोर्ड स्वत: ही छात्रों के अंक कम कर देगा। बोर्ड के मुताबिक संदर्भ वर्ष का नियम केवल 96, 97, 98, 99 और 100 अंक देने के लिए लागू होगा।

कोई टिप्पणी नहीं