Header Ads

मानव संपदा पोर्टल से अवकाश लेने के संबंध में विशेष महत्वपूर्ण सूचना

 मानव संपदा पोर्टल से अवकाश लेने के संबंध में विशेष महत्वपूर्ण सूचना


👉 मानव संपदा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन लिए जा रहे अवकाश प्रक्रिया का लगातार दुरुपयोग किए जाने पर महानिदेशक स्तर से लिया गया *strict* निर्णय।


👉 निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए जाने के बावजूद भी कर्मचारियों द्वारा पिछले दिनांक में अवकाश के लिए किए जा रहे थे आवेदन।



पोर्टल पर संशोधन-1 

👉अब कोई भी कर्मचारी पिछले दिनांक में किसी भी तरह के अवकाश का आवेदन नहीं कर सकेगा । मानव संपदा पोर्टल पर अवकाश का आवेदन करते समय कैलेंडर डायलॉग में पीछे का दिनांक सेलेक्ट नहीं हो सकेगा।

👉 अभी अवकाश का आवेदन मानव संपदा पोर्टल पर ब्राउज़र के माध्यम से लॉगिन करके करें क्योंकि m-sthapna पर अभी उपरोक्त प्रक्रिया के अपडेशन का कार्य चल रहा है शीघ्र ही m-sthapna पर भी पिछले दिनांक का अवकाश आवेदन नहीं हो सकेगा।

पोर्टल पर संशोधन-2 

👉जिस दिन का आपको अवकाश लेना है उस दिन विद्यालय समय से 15 मिनट पूर्व तक ही अवकाश का आवेदन पोर्टल पर स्वीकार किया जाएगा वर्तमान में साथ में 7:45 AM के बाद उस दिनांक का अवकाश आवेदन पोर्टल द्वारा स्वीकार ही नहीं किया जाएगा । अतः समय से पूर्व संबंधित दिन का अवकाश अप्लाई करें ।
कृपया अपने स्तर से शिक्षकों को अवगत कराना सुनिश्चित करें।

कोई टिप्पणी नहीं