प्रदेश में आज से शिक्षकों-कर्मचारियों के लिए खुलेंगे माध्यमिक व परिषदीय विद्यालय, शिक्षकों को करने होंगे ये काम
प्रदेश में आज से शिक्षकों-कर्मचारियों के लिए खुलेंगे माध्यमिक व परिषदीय विद्यालय, शिक्षकों को करने होंगे ये काम
मिड डे मील के खाद्यान वितरण, परिवर्तन लागत के भुगतान, पाठ्य पुस्तक वितरण सहित अन्य प्रशासनिक कार्यों के लिए एक जुलाई से शिक्षकों और कर्मचारियों को स्कूल में उपस्थित होना होगा।
प्रदेश में कक्षा 1 से 12वीं तक के स्कूलों को एक जुलाई से शिक्षकों व कर्मचारियों के लिए खोला जाएगा। स्कूलों में प्रशासनिक कार्य होंगे, लेकिन शैक्षणिक गतिविधियां बंद रहेंगी। पर, विद्यार्थियों को ऑनलाइन क्लास और ई पाठशाला के जरिये पढ़ाया जाएगा।
स्कूल शिक्षा निदेशक विजय किरन आनंद ने बताया कि मिड डे मील के खाद्यान वितरण, परिवर्तन लागत के भुगतान, पाठ्य पुस्तक वितरण सहित अन्य प्रशासनिक कार्यों के लिए एक जुलाई से शिक्षकों और कर्मचारियों को स्कूल में उपस्थित होना होगा।
शिक्षकों से 4 से 14 वर्ष तक के सभी बच्चों का नामांकन कराने, स्कूलों में ऑपरेशन कायाकल्प के तहत संचालित कार्य पूरे कराने, मिशन प्रेरणा के तहत ई-पाठशाला का संचालन करने सहित अन्य प्रशासनिक कार्य भी कराए जाएंगे। उन्होंने बताया कि मान्यताप्राप्त स्कूलों को भी एक जुलाई से शिक्षकों व कर्मचारियों के लिए खोलने की अनुमति दी गई है।
आज से प्राइमरी स्कूल खुल जाएंगे। अभी केवल शिक्षक ही स्कूल आएंगे। बच्चे स्कूल नहीं आएंगे। शिक्षकों के लिए स्कूल खोलने की तैयारियां पूरी हो गयी हैं। उन्हें कोविड प्रोटोकाल के तहत स्कूल आना है। स्कूलों में मास्क और सैनिटाइजर का इंतजाम जरूरी होगा। छह से 11 साल के बच्चों का दाखिला भी कराया जाएगा।
शिक्षकों को करने होंगे ये काम
--बच्चों को मिड डे मील का खाद्यान्न वितरित करना होगा
--कन्वर्जन कास्ट शत प्रतिशत लाभार्थियों के खाते में भेजना होगा
--खाद्यान्न वितरण एवं कन्वर्जन कास्ट का विवरण प्रेरणा पोर्टल पर अपलोड करना होगा
--विद्यालय परिसर में विशेषकर रसोईघर, कक्षा कक्षों के अंदर एवं छतों की साफ-सफाई
-- टाइम एंड मोशन स्टडी के शासनादेश के अनुरूप विद्यालय पंजिकाओं की व्यवस्था
Post a Comment