Header Ads

मोटरसाइकिल से स्कूलों में पहुंचे बीएसए साहब, पहचानने में गच्चा खा गए शिक्षक, हुई कार्यवाही

 मोटरसाइकिल से स्कूलों में पहुंचे बीएसए साहब, पहचानने में गच्चा खा गए शिक्षक, हुई कार्यवाही

जौनपुर जिले में  परिषदीय विद्यालय खुलने के पहले दिन बृहस्पतिवार को बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी विद्यालयों की जांच के लिए बाइक से निकले। कुर्ता-पायजामा पहने और मॉस्क लगाए बीएसए जिस भी विद्यालय पर पहुंचे वहां शिक्षक उन्हें पहचानने में गच्चा खा गए। इस दौरान बीएसए ने अनुपस्थित मिले एक अनुदेशक, दो अनुचर और पांच अध्यापकों का एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया। कई विद्यालयों में गंदगी मिलने पर उन्होंने संबंधित प्रधानाध्यापकों को चेतावनी दी।


बीएसए सुबह 9:20 बजे महराजगंज ब्लाक के प्रा. विद्यालय अमारी पहुंचे। बाइक पर कोविड -19 लिखा होने पर उपस्थिति शिक्षकों ने बीएसए से ही पूछा कि यहां कोविड का टीका कब लगेगा। परिचय देने पर शिक्षक उन्हें बीएसए मानने को तैयार नहीं थे। बीईओ के फोन आने पर शिक्षकों में हड़कंप मच गया। यहां सहायक अध्यापक अरविंद विश्वकर्मा, प्रधानाध्यापक वीरेंद्र मिश्रा को अनुपस्थित मिले। कंपोजिट विद्यालय बनरहा में सहायक अध्यापक जय कुमार मिश्रा अनुपस्थिति मिले। प्राथमिक विद्यालय गड़ेरिया महराजगंज इस सत्र में अभी एक भी नामांकन न होने पर नाराजगी जताई। प्राथमिक विद्यालय लमहन में बीएसए 10:28 बजे पहुंचे। पूरे परिसर में गंदगी का अंबार था। इस पर भवन प्रभारी के खिलाफ अनुशासनिक जांच के निर्देश दिए। अनुपस्थिति शिक्षक अरुण कुमार और मनीष कुमार का एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया। ब्लाक के विद्यालयों में अव्यवस्था के लिए बीईओ बसंत कुमार शुक्ला को कारण बताओ नोटिस जारी किया। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय बदलापुर में बीएसए बाइक से सीधे अंदर पहुंच गए। गेट पर गार्ड ने उन्हें नहीं रोका । इसके लिए गार्ड के खिलाफ कार्रवाई के लिए संस्तुति की है। बीआरसी बदलापुर में दो अनुचार बिना सूचना के के ही एक महीने से अनुपस्थित चल रहे हैं। वेतन रोकने का आदेश दिया। पूर्व माध्यमिक विद्यालय मिरसादपुर बदलापुर में अनुदेशक सुमन यादव लंबे समय से अनुपस्थिति, वेतन रोकते हुए डीसी को कार्रवाई के लिए प्रस्ताव के निर्देश दिए।

कोई टिप्पणी नहीं