महिला शिक्षिकाओं की पुरुषों के विद्यालयों में नियुक्ति का विरोध
महिला शिक्षिकाओं की पुरुषों के विद्यालयों में नियुक्ति का विरोध
प्रयागराज राजकीय शिक्षक संघ की एक बैठक बुधवार को राजकीय इंटर कॉलेज में हुई। बैठक में प्रांतीय महामंत्री रामेश्वर प्रसाद पांडेय महिला शिक्षिकाओं को पुरुषों के राजकीय इंटर कॉलेज में नियुक्त किए जाने का विरोध किया है।
उनका कहना है कि प्रदेश में राजकीय इंटर कॉलेज एवं राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में नियुक्ति अलग-अलग संवर्ग में होती है, तो उनकी नियुक्ति भी अलग होनी चाहिए। उनका कहना था कि प्रदेश में महिला और पुरुष संवर्ग अलग अलग हैं, इनके भर्ती विज्ञापन अलग अलग निकलते है। भर्ती चाहे लोक सेवा आयोग से निकले अथवा सीधी भर्ती से, महिला और पुरुष के सेवा संबंधी सभी कार्यो का विभाजन भी शिक्षा निदेशालय मे अलग अलग है। इसके बावजूद भी महिलाओ को पुरुषों के कॉलेज जीआईसी में नियुक्ति स्थानान्तरण क्यों होता है।
बैठक में रूपचंद्र गौतम, सुधाकर पाण्डेय, जोगेंदर यादव, कामता सरोज, अजय यादव, रण विजय सिंह, डीडी ओझा शामिल रहे।
Post a Comment