Header Ads

परिषदीय विद्यालयों के छात्रों को बांटने के लिए पहुंचीं किताबें

 परिषदीय विद्यालयों के छात्रों को बांटने के लिए पहुंचीं किताबें


प्रयागराज कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के कमजोर पड़ने के बाद बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से परिषदीय विद्यालयों के बच्चों को दी जाने वाली किताबें जिले में पहुंचनी शुरू हो गई हैं। परिषदीय विद्यालयों में प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक के दो अलग-अलग वर्ग के 4.94 लाख बच्चों को यह किताबें वितरित की जाएंगी। परिषदीय विद्यालयों में वितरित होने के लिए साढ़े चार लाख किताबों की पहली खेप पहुंच चुकी है।


बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय कुशवाहा ने बताया कि शैक्षिक सत्र ने 2021-22 में जिले में कुल 4.94 लाख बच्चों को पुस्तकों का वितरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्राथमिक स्तर पर पहली से लेकर पांचवीं तक के के लिए हिंदी की कलरव, गणित की गिनतारा, अंग्रेजी की रेनबो, विज्ञान की परख एवं संस्कृत की पीयूषम किताब का वितरण किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं