Header Ads

मोहल्ला क्लास के रुझान आना शुरू :- मोहल्ला क्लास को गए शिक्षक को कुत्ते ने काटा

 मोहल्ला क्लास के रुझान आना शुरू :- मोहल्ला क्लास को गए शिक्षक को कुत्ते ने काटा


कौशाम्बी। शासन द्वारा जारी निर्देश के अनुक्रम में एक जुलाई से परिषदीय विद्यालय खोल दिए गए। जिसमें शिक्षकों का आना अनिवार्य है। तथा स्कूल आकर अभिलेखीय कार्य के अतिरिक्त बच्चों को मोहल्ला क्लास लगाकर पढ़ाने का कार्य कर रहे है। इसी क्रम में सरसवां ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय हटवा अब्बासपुर में कार्यरत सहायक अध्यापक चंगू लाला चौधरी गुरुवार को मोहल्ला क्लास के लिए गांव गए थे । जब वापस आने लगे तभी गली में बैठे एक कुत्ते ने शिक्षक पर हमला करते हुए पैर में काट लिया। ग्रामीणों के दौड़ाने पर कुत्ता हटा तब शिक्षक वापस गए।

कोई टिप्पणी नहीं