Header Ads

डिग्री कालेजों के लिए भर्ती में कई विषय नहीं शामिल, प्रतियोगी लामबंद

 डिग्री कालेजों के लिए भर्ती में कई विषय नहीं शामिल, प्रतियोगी लामबंद

प्रयागराज : उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग ने विज्ञापन संख्या-50 के तहत असिस्टेंट प्रोफेसर की 2,003 पदों की भर्ती निकाली है। अशासकीय सहायता प्राप्त (एडेड) डिग्री कालेजों के लिए भर्ती में कई विषय नहीं शामिल हैं। गुरुवार को उच्च शिक्षा निदेशालय पर प्रदर्शन कर रहे प्रतियोगियों ने हटाए गए बायोटेक्नोलाजी, बायोकेमेस्ट्री व माइक्रोबायोलाजी विषयों का अधियाचन तैयार करके आयोग को भेजने की मांग की, ताकि उसकी भर्ती निकल सके।


प्रतियोगी मयंक कुमार, विमल देव, कमल रस्तोगी का कहना है कि बायोटेक्नोलाजी, बायोकेमेस्ट्री व माइक्रोबायोलाजी की हजारों अभ्यर्थी तैयारी करते हैं। आयोग के विज्ञापन में सर्वाधिक पद हंिदूी में 162 हैं। रसायन विज्ञान में 159, भूगोल में 142, अंग्रेजी में 133, राजनीति शास्त्र में 109, अर्थशास्त्र में 100, भौतिक विज्ञान में 98, मनोविज्ञान में 66, प्राणि विज्ञान में 96, वाणिज्य में 79, समाजशास्त्र में 102, गणित में 96 पद सहित अन्य विषयों में भर्ती कराई जा रही है। आरोप है कि तीन महत्वपूर्ण विषयों को न शामिल करना छल है।

कोई टिप्पणी नहीं