परिषदीय स्कूलों में कक्षा एक और दो के बच्चे भी पढ़ेंगे संस्कृत
परिषदीय स्कूलों में कक्षा एक और दो के बच्चे भी पढ़ेंगे संस्कृत
पीलीभीत:। बेसिक शिक्षा विभाग के परिषदीय प्राइमरी स्कूलों में कक्षा एक और दो के बच्चे भी संस्कृत से रूबरू होंगे। बच्चों को संस्कृत में फल, सब्जी व अन्य प्रमुख चीजों के नाम की जानकारी मिल सकेगी। बताते हैं कि प्राइमरी में कक्षा तीन से वर्तिका पुस्तिका के रूप में संस्कृत का पाठ्यक्रम है। पूर्व मंत्री डा. विनोद तिवारी ने कक्षा एक और दो में भी संस्कृत पढ़ाए जाने के मुख्यमंत्री के निर्णय की सराहना की है।
पूर्व राज्यमंत्री और भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य डा. विनोद तिवारी ने बताया कि बच्चों को संस्कृत के कुछ शब्दों और वाक्यों की जानकारी देने के लिए हिन्दी की पाठ्य-पुस्तिका में इसे शामिल किए जाने का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आदेश जारी किया है। यह हर्ष का विषय हैं। बीएसए चंद्रकेश सिंह ने बताया कि निर्देश हो गए हैं कक्षा एक और दो में संस्कृत पाठ्यक्रम को शामिल करने का मुख्यमंत्री की तरफ से निर्देश हुए हैं। हालांकि अभी नई पुस्तकें प्राप्त नहीं हुई हैं।
Post a Comment