Header Ads

शिक्षक मिले अनुपस्थित बीईओ ने की कार्रवाई

 शिक्षक मिले अनुपस्थित बीईओ ने की कार्रवाई

आजमगढ़:- 

शिक्षा क्षेत्र अजमतगढ़ के प्राथमिक विद्यालय उमरी शेखपुर का बीईओ दीनानाथ साहनी ने गुरुवार को औचक निरीक्षण किया।


बिना सूचना दिये ही एक सप्ताह से प्रधानाध्यापक गायब रहने की सूचना पर बीईओ ने नाराजगी जताई। उन्होंने बीएसए को पत्र लिखकर प्रधानाध्यापक के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए संस्तुति की है।

साथ ही उन्होंने प्रेरणा पोर्टल पर अनुपस्थित की सूचना अपलोड कर दी है। जिससे क्षेत्र के अन्य अध्यापकों में हड़कंप मचा हुआ है। अजमतगढ़ शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय उमरी शेखपुर को बीईओ दीनानाथ साहनी ने औचक निरीक्षण किया। विद्यालय पर निरीक्षण के दौरान मौजूद शिक्षकों ने बताया कि प्रधानाध्यापक एक सप्ताह से प्रधानाध्यापक विद्यालय नही आ रहे है ।

न कोई प्रार्थना दिये है और न ही विद्यालय की कोई सूचना नही आ रही है। विद्यालय का रजिस्टर आदि कागजात आफिस में बंद है। इसे विद्यालय का कार्य प्रभावित हो रहा है । इस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी दीनानाथ साहनी ने बताया कि बेसिक शिक्षा अधिकारी को अनुपस्थि प्रधानाध्यापक के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए संस्तुति करते हुए प्रेरणा पोर्टल पर अपलोड कर दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं