Header Ads

शिक्षा मित्रों ने शिक्षक पर लगाया ठगी का आरोप, सुपर टेट परीक्षा पास कराने के नाम पर लिए पांच-पांच लाख रुपये

 शिक्षा मित्रों ने शिक्षक पर लगाया ठगी का आरोप, सुपर टेट परीक्षा पास कराने के नाम पर लिए पांच-पांच लाख रुपये

उन्नाव:- 

सुपर टेट पास कराने के लिए सहायक शिक्षक ने दो शिक्षा मित्रों से दस लाख रूपये ले लिए। परीक्षा में नाम न आने पर जब शिक्षामित्रों ने सहायक शिक्षक से रकम वापस करने की बात कही तो ठगी कर रहे शिक्षक ने आनाकानी कर शिक्षामित्रों को पैसे न लौटाने की बात कही। जिस पर मंगलवार को शिक्षामित्रों ने पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।


औरास के दिपवल गांव में संचालित प्राथमिक विद्यालय में तैनात शिक्षामित्र हरिश्चंद्र और गंजमुरादाबाद के बल्लापुर प्राथमिक विद्यालय के शिक्षामित्र प्रदीप कुमार यूपी टेट की परीक्षा पास हैं। दोनों शिक्षामित्रों 2019 ने में सुपर टेट की परीक्षा के लिए आवेदन किया था। शिक्षा मित्रों का आरोप है कि औरास विकास खंड के एक प्राथमिक विद्यालय में तैनात एक सहायक अध्यापक ने उन दोनों से कहा कि उसकी पहुंच ऊपर तक है। वह दोनों को सुपर टेट पास करा देगा। परीक्षा पास कराने के बदले में दोनों को पांच पांच लाख रूपये देने होंगे । जिस पर दोनों ने सहायक अध्यापक को दस लाख रूपये दे दिए। परीक्षा में नाम न आने पर शिक्षा मित्रों ने अपने रूपये मांगे तो शिक्षक आज कल रुपये वापस करने की बात करता रहा। दो साल बीतने पर भी रुपये न मिलने पर मंगलवार को दोनों शिक्षा मित्रों ने औरास थाने में तहरीर दी। प्रभारी निरीक्षक हरप्रसाद अहिरवार ने बताया कि तहरीर मिली है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जायेगी।

कोई टिप्पणी नहीं