एक से सात जुलाई तक नदारद रही शिक्षिका ने विद्यालय पहुँचते ही बनाया सम्पूर्ण हस्ताक्षर
एक से सात जुलाई तक नदारद रही शिक्षिका ने विद्यालय पहुँचते ही बनाया सम्पूर्ण हस्ताक्षर
बहराइच 22 जुलाई (मि०टा०सं०) । शिक्षा विभाग से जुड़ी एक जिम्मेदार शिक्षिका से सम्बंधित प्रगाढ़ अनियमियत्ता उजागर हुई जो चौकाने के साथ शिक्षा विभाग पर भी प्रश्न चिन्ह हैं ।
विशेश्वरगंज क्षेत्र अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय जलालपुर में तैनात इंचार्ज प्रधानाध्यापिका अमरजीत कौर पर विद्यालय के ही कर्मचारियों ने अभद्रता करने का आरोप लगाया है। विद्यालय में तैनात शिक्षा मित्र एसहायक अध्यापक व रसोइया ने खंड शिक्षा अधिकारी विशेश्वरगंज को लिखे अपने शिकायत में आरोप लगाया है कि अमर जीत कौर सहायक शिक्षिका जो इस समय इंचार्ज प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत है एउन पर अभद्रता पूर्वक व्यवहार करती है। स्वयं हफ्तों तक विद्यालय से अनुपस्थित रहती है एविद्यालय आने पर सभी कर्मचारियों के नौकरों जैसा व्यवहार करती है। विद्यालय में हस्ताक्षर बनाकर गायब भी हो जाया करती है। रसोइया को जाति सूचक शब्दों से जलील करती है। कार्यरत अन्य कर्मचारियों पर अनाधिकृत तौर पर मानसिक रूप से प्रताडित करती है। स्वयं विद्यालय समय से ना आकर अन्य सदस्यों पर इंचार्ज होने का धौंस दिखाती है जिस कारण विद्यालय में आए दिन लड़ाई झगड़े का माहौल बना रहता है। इनसे काफी बच्चे तथा अभिभावक भी असंतुष्ट हैं। इनका कार्य व्यवहार कर्मचारियों के प्रति अभद्रता पूर्ण रहा है। अतः उपरोक्त प्रकरण को ध्यान में रखते हुए विद्यालय का कार्यभार सहायक अध्यापिका फरीदा बानो को दिलाने की कृपा करें। मीडिया द्वारा सत्यता का अवलोकन किया गया तो साक्ष्य के साथ सभी तथ्य सही पाए गए जिसमे अमरजीत कौर एक हफ्ते यानी एक जुलाई से सात जुलाई तक अनुपस्थित थी और बाद में विद्यालय आने पर उपस्थिति रजिस्टर में अपनी उपस्थिति अंकित कर दी। वहाँ के प्रधान जलालपुर शिव प्रसाद पण्डेय ने बताया कि मेरे सामने ही अमरजीत कौर ने शिक्षामित्र मंशा देवी पर थप्पड़ ताना व कसम खाने की बात कही। मंशा देवी ने रोते हुए इस बात की पुष्टि की मामला खण्ड शिक्षा अधिकारी तक पहुंचा तो उन्होंने उपर्युक्त सम्बन्ध में बताया कि वहाँ के प्रधान व अन्य लोगों का वर्जन लेकर दूसरे खण्ड शिक्षा अधिकारी उपेंद्र सर को इसकी जाँच सौंपी गई है जिसकी आख्या बीएसए को आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित कर दिया गया है। सम्पूर्ण संदर्भ में ए डी बेसिक देवीपाटन मण्डल विनय मोहन वन ने गंभीर प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए कहा कि इस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी को कठोर कार्रवाई करने का निर्देश जारी किया जाएगा।
Post a Comment