Header Ads

गर्भवती महिला शिक्षकों की न लगे बीएलओ की ड्यूटी

 गर्भवती महिला शिक्षकों की न लगे बीएलओ की ड्यूटी

आजमगढ़। उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ धीरे-धीरे पूरी तरह से मूर्तरुप ले लिया है। संगठन की बैठक में पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई । गर्भवती महिला शिक्षकों की ड्यूटी बीएलओ में न लगाए जाने की मांग की गई। जिलाध्यक्ष शिखा मौर्या व महामंत्री अंशू अस्थाना ने मंजू

उपाध्याय को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, प्रज्ञा राय, प्रतिभा श्रीवास्तव, शालिनी राय, सुमी जाकिया परवनी को उपाध्यक्ष, पारूल शर्मा को मंत्री, अलका श्रीवास्तव को संयुक्त मंत्री, नीलम यादव, अंजू राय को संगठन मंत्री सविता सिंह को कोषाध्यक्ष व भावना वर्मा को मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी दी। इसके अलावा सरोज यादव व रीता यादव को संरक्षक मनोनित किया। इसके बाद संगठन का प्रतिनिधिमंडल बीएसए अम्बरीष कुमार से शिष्टाचार भेंट कर उन्हें पौधा सौपा। इसके साथ ही महिला शिक्षकों की समस्याओं, मातृत्व आवकाश समय से दिए जाने व विकलांग तथा गर्भवती महिला शिक्षकों की ड्यूटी बीएलओ में न लगाए जाने को लेकर पत्रक भी सौंपा।

कोई टिप्पणी नहीं