ऑनलाइन छुट्टी में खेल नहीं कर सकेंगे बेसिक शिक्षक, नियमों में हुए यह बदलाव
ऑनलाइन छुट्टी में खेल नहीं कर सकेंगे बेसिक शिक्षक, नियमों में हुए यह बदलाव
परिषदीय स्कूलों के शिक्षक अब ऑनलाइन अवकाश में खेल नहीं कर सकेंगे। मानव संपदा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन लिए जा रहे अवकाश का लगातार दुरुपयोग किए जाने पर महानिदेशक ने सख्त निर्णय लिया है।
निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए जाने के बावजूद भी कर्मचारी पिछली तारीख (बैक डेट) में अवकाश के लिए आवेदन कर दे रहे थे। लिहाजा पोर्टल पर अवकाश का आवेदन करते समय कैलेंडर डायलॉग में पीछे की तारीख अब सेलेक्ट नहीं हो सकेगी।
यानि अब कोई भी कर्मचारी पिछली तारीख में किसी भी तरह के अवकाश का आवेदन नहीं कर सकेगा। शिक्षकों को जिस दिन का अवकाश लेना है उस दिन स्कूल समय से 15 मिनट पूर्व तक ही अवकाश का आवेदन पोर्टल पर स्वीकार किया जाएगा।
वर्तमान में सुबह 8 बजे की स्कूल टाइमिंग है तो सुबह 7:45 बजे के बाद उस तारीख का अवकाश आवेदन पोर्टल पर स्वीकार ही नहीं होगा। महानिदेशक स्कूली शिक्षा विजय किरन आनंद ने 'हिन्दुस्तान' को बताया कि ऑनलाइन अवकाश के दुरुपयोग की शिकायत मिल रही थी। इसलिए पोर्टल अपडेट किया गया है अब कोई भी बैक डेट में छुट्टी नहीं ले सकेगा। अवकाश के लिए स्कूल खुलने के 15 मिनट पहले तक ही आवेदन मान्य होंगे।
Post a Comment