Header Ads

अपने सभी प्रकार के देयकों के अभिलेख तय तिथियों पर शिक्षक उपलब्ध कराएं

 अपने सभी प्रकार के देयकों के अभिलेख तय तिथियों पर शिक्षक उपलब्ध कराएं

जनपद पीलीभीत के बेसिक शिक्षा विभाग के अधीन प्राथमिक, उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक और सेवानिवृत्त शिक्षकों के बकाया देयकों के भुगतान के लिए अभिलेख प्रस्तुत करने के लिए ब्लाक वार तिथियां घोषित कर दी गई है। इन तिथियों पर पहुंच कर देयकों का भुगतान की समस्या का समाधान हो जाएगा।


प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक है, जो कनिष्ठ है। उन्हें वेतन वरिष्ठतम शिक्षक से अधिक मिल रहा है। ऐसे में तुलनात्मक विवरण साथ में लाना होगा। पेंशनर्स, परिवार पेंशनर्स का अवशेष बकाया है। बकाया देयक सूची के साथ उपस्थित हों। किसी भी शिक्षक, शिक्षिका और कर्मचारी का अवशेष वेतन एरियर बकाया है, तो सूची के साथ उपस्थित हो। बीएसए चंद्रकेश सिंह ने अवशेष देयकों के निपटारा के लिए ब्लाक वार तिथियों की घोषणा कर दी है। इस संबंध में सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी कर दिया गया है। मरौरी, अमरिया, ललौरीखेड़ा, नगर पीलीभीत में 27 जुलाई और बरखेड़ा, बीसलपुर, बिलसंडा और पूरनपुर में 28 जुलाई को तारीख तय की गई है।

कोई टिप्पणी नहीं