महिला शिक्षिकाओं ने की पीरियड लीव की मांग
महिला शिक्षिकाओं ने की पीरियड लीव की मांग
मुरादाबाद:
महिला शिक्षक संघ मुरादाबाद की कार्यकारिणी की ओर से शनिवार को दर्जा मंत्री गोपाल अंजान तथा विधायक कांठ राजेश कुमार के माध्यम से मुख्यमंत्री को सेवारत समस्त महिला शिक्षकों व कर्मचारियों को माह में 3 दिन की पीरियड लीव देने के लिए शासनादेश जारी करने के संबंध में एक ज्ञापन सौंपा गया।
विधायक राजेश कुमार ने प्रदेश अध्यक्ष सुलोचना मौर्या की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने इस संवेदनशील मुद्दे को उठाया है, जो प्रत्येक महिला की आवश्यकता है। उन्होंने स्वयं संज्ञान लेते हुए कहा कि दो दिन बाद वे स्वयं मुख्यमंत्री से मिलकर इस ज्ञापन को अपने ही हाथों से सौंपेंगे। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ मुरादाबाद की मंडल अध्यक्ष डा. रितु त्यागी, जिला अध्यक्ष शिखा गुप्ता, जिला महामंत्री रेहाना नेगी व छजलैट ब्लॉक की अध्यक्ष श्वेता विश्वकर्मा, महामंत्री पूजा रानी और उपाध्यक्ष प्रीति वर्मा उपस्थित रहीं।
Post a Comment