शिक्षकों के राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए आवेदन की अंतिम तारीख बढ़ी
शिक्षकों के राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए आवेदन की अंतिम तारीख बढ़ी
प्रयागराज : केंद्रीय विद्यालय संगठन के शिक्षकों के राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए आवेदन की अंतिम तारीख बढ़ा दी गई है। अब 10 जुलाई तक आनलाइन आवेदन किया जा सकता है। 11 से 21 जुलाई तक सभी आवेदनों को शार्टलिस्ट करने की प्रक्रिया चलेगी। 22 से 31 जुलाई तक स्टेट सेलेक्शन कमेटी नामों पर विचार कर अपनी रिपोर्ट राष्ट्रीय कमेटी को
पोर्टल के जरिए भेजेगी। तीन अगस्त को सभी अभ्यर्थियों को उनके चयन संबंधी जानकारी भेजी जाएगी। छह से 14 अगस्त तक सभी चयनित शिक्षकों को निर्णय समिति के समक्ष आना होगा। यह आनलाइन या आफलाइन होगा इसकी जानकारी बाद में दी जाएगी। राष्ट्रीय कमेटी 14 अगस्त को चयन करेगी। 16 से 17 अगस्त के बीच चयनित शिक्षकों को सूचना दी जाएगी और पांच सितंबर का राष्ट्रपति सम्मानित करेंगे।
Post a Comment