Header Ads

बेसिक की शिक्षिका ममता को यूट्यूब ने दिया गोल्डन प्ले बटन

 बेसिक की शिक्षिका ममता को यूट्यूब ने दिया गोल्डन प्ले बटन

प्रयागराज : बेसिक शिक्षा के क्षेत्र में अपनी सृजनशीलता के चलते ममता मिश्र ने अलग पहचान बनाई है। बच्चों की आनलाइन पढ़ाई के लिए उन्होंने यू ट्यूब पर चैनल ममता अंकित बना रखा है। इस पर विषय व कक्षा के अनुसार


पाठ्य सामग्री अपलोड है। इस चैनल के एक मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर हो चुके हैं। यही वजह है कि यूट्यूब ने गोल्डन प्ले बटन व एक्सीलेंस लेटर से उन्हें सम्मानित किया है। ममता तेंदुआवन प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक हैं। उन्होंने 2017 में पहली बार यूट्यूब को बच्चों की पढ़ाई का जरिया बनाया था। उसी समय से लोगों ने इस चैनल को हाथोहाथ लिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस पहल को सराहा था। इस चैनल के जरिए बच्चे देश ही नहीं खाड़ी के देशों व यूरोप में भी पढ़ाई कर रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं