शिक्षक डायरी नहीं दिखा सकीं प्रधानाध्यापिका, नाराजगी
शिक्षक डायरी नहीं दिखा सकीं प्रधानाध्यापिका, नाराजगी
मऊ। शैक्षिक दैनन्दिनी बनाएं शिक्षक। उक्त निर्देश उपशिक्षा निदेशक हरिसिंह शाक्य ने नगर क्षेत्र के जूनियर हाईस्कूल निजिमुद्दीनपुरा के शैक्षिक निरीक्षण और अनुश्रवण के दौरान शिक्षकों से कही। बुधवार को डायट प्राचार्य उपशिक्षा निदेशक हरिसिंह शाक्य ने प्रधानाध्यापिका से शिक्षक डायरी और मुहल्ला पाठशाला की शिक्षकवार कार्ययोजना मांगी। जिस पर न होने की दशा में नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्ययोजना और शिक्षक डायरी प्रतिदिन भरने के निर्देश दिए। साथ ही ई-पाठशाला और प्रेरणा साथी के अधिक से अधिक चयन के साथ अभिभावक संपर्क के लिए भी निर्देशित किया। अनुश्रवण के दौरान शिक्षिका माधुरी सिंह से मिशन प्रेरणा में गणित और भाषा को लक्ष्य
बनाने का कारण पूछा, जिसके उत्तर से संतुष्ट दिखे। अनुश्रवण के दौरान उपस्थित एस आर जी अरविंद पाण्डेय और ए आर पी नगर को आनलाईन सपोर्ट के अतिरिक्त मुहल्ला पाठशाला के निरन्तर अनुश्रवण के लिए कहा। निरीक्षण के दौरान विद्यालय की साफ-सफाई और नियमित आनलाईन कक्षा संचालन और मुहल्ला पाठशाला में पढ़ाने के साथ सभी कार्यो की दैनिक प्रगति का अभिलेखीकरण करने का निर्देश दिया। विद्यालय पर इन्टर्नशीप कर रहे डी एल एड प्रशिक्षुओं को बच्चों के वाट्स ऐप ग्रुप और मुहल्ला पाठशाला में जोड़कर साप्ताहिक पाठ्यक्रम और क्विज कराने के लिए आदेशित किया। निरीक्षण के दौरान एसआरजी अरविंद पाण्डेय, ए आर पी चन्द्रधर राय, प्रधानाध्यापिका लालती देवी, शिक्षिका माधुरी सिंह सहित डी एल डी प्रशिक्षुओं से फीडबैक लिया।
Post a Comment