कानपुर:- शिक्षिका का वीडियो बनाने में दो गिरफ्तार
कानपुर:- शिक्षिका का वीडियो बनाने में दो गिरफ्तार
शिक्षिका का वीडियो बनाने में दो गिरफ्तार
असोहा। स्कूल से घर लखनऊ जा रही शिक्षिका की कार का बाइक सवार दो लोगों ने पीछा किया और वीडियो बनाने लगे। पीछे से आ रही वैन सवार अन्य शिक्षिकाओं ने ग्रामीणों की मदद से दोनों युवकों को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। शिक्षिका की तहरीर पर पुलिस ने छेड़छाड़ में रिपोर्ट दर्ज की है।
ब्लॉक क्षेत्र के एक प्राथमिक विद्यालय में गुरुवार को वैक्सिनेशन कैंप लगा था। स्कूल की सहायक शिक्षिका वैक्सिनेशन कार्य समाप्त होने के बाद शाम चार बजे अपनी कार से लखनऊ के लिए निकली। शिक्षिका का आरोप है कि असोहा-भल्लाफार्म मार्ग पर कांथा बाजार के पास एक बाइक पर सवार दो युवकों ने कार का पीछा किया और ओवरटेक कर कार को रोकने की कोशिश की। खुद का बचाव करते हुए कार वापस कांथा बाजार की ओर मोड़ दी। जंगलीखेड़ा नहर के पास बाइक सवार दोनों युवक कार के बराबर बाइक ले आए और पीछे के शीशे हाथ से पीटते हुए वीडियो बनाने लगे। इसी बीच वैन से लौट रही अन्य शिक्षिकाओं की नजर बाइक सवार दोनों युवकों पर पड़ गई। उन्होंने ग्रामीणों की मदद से दोनों को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम लखनऊ के मोहनलालगंज थाना क्षेत्र के कटीबगिया निवासी सर्वेंद्र व राम सिंह बताया। सीओ पुरवा रघुवीर सिंह ने बताया कि दोनों युवकों ने नशे की हालत में वीडियो बनाने की बात स्वीकार की है।
Post a Comment