मोहल्ला कक्षाओं को नियमित रुप से चलाने के निर्देश किये जारी
मोहल्ला कक्षाओं को नियमित रुप से चलाने के निर्देश किये जारी
हरदोई। प्रत्येक विद्यालय में अभिभावक संपर्क रजिस्टर अनिवार्य रूप से होना चाहिए। प्रत्येक शिक्षक रोजाना पांच अभिभावकों से बच्चों की पढ़ाई के विषय में बात करके फीड बैक ले। बावन बीआरसी सभागार में हुई बैठक को संबोधित करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी इंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि मोहल्ला कक्षाओं को नियमित रूप से चलाया जाए। बीईओ ने कहा कि यदि किसी स्कूल में अकेली महिला शिक्षिका है तो वह मोहल्ला कक्षा के संचालन के लिए अकेली नहीं जाएगी। उसके साथ रसोइया को अनिवार्य रूप से भेजा जाए।
बीईओ ने कहा कि जिन अभिभावकों के पास मोबाइल नहीं है उनके बच्चों को रेडियो और टीवी पर आने वाले शिक्षाप्रद कार्यक्रमों को देखने के लिए प्रेरित करें।
उन्हें बताएं कि इन कार्यक्रमों को देखने से बच्चों को पढ़ाई में काफी मदद मिलेगा। प्रत्येक स्कूल में ज्यादा से ज्यादा प्रेरणा साथी चिंहित कर लिए जाएं। इस मौके पर काफी संख्या में प्रधानाध्यापक व शिक्षक मौजुद रहे।
Post a Comment