Header Ads

शिक्षकों की भर्ती के लिए सीएम आवास के बाहर अभ्यर्थियों ने किया प्रदर्शन, रखी यह मांग

 शिक्षकों की भर्ती के लिए सीएम आवास के बाहर अभ्यर्थियों ने किया प्रदर्शन, रखी यह मांग

लखनऊ : 69 हजार शिक्षक भर्ती प्रक्रिया को लेकर कई दिनों से विरोध प्रदर्शन चल ही रहा था कि सोमवार को भर्ती प्रक्रिया का एक और मामला सामने आ गया। अलग-अलग जिलों से आए बेरोजगार युवक-युवतियों ने शहर के अलग-अलग स्थानों पर प्रदर्शन किया।


अभ्यर्थियों का कहना है कि 69 हजार भर्ती प्रक्रिया में 22 हजार सीटें और बढ़ाई जाएं, उन्हें भरा भी जाए। कोर्ट के आदेश का पालन किया जाए। मांगों के समर्थन में प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री आवास के बाहर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। बवाल बढ़ता देख भारी संख्या में पुलिस बल पहुंच गया। प्रदर्शनकारियों ने शुरू में वहां से हटने से मना कर दिया, लेकिन पुलिस की चेतावनी और फिर बल प्रयोग पर कुछ प्रदर्शनकारी वहां से हट गए। शेष को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। इसके बाद बस से ले जाकर ईको ग्रार्डन स्थित धरना स्थल छोड़ दिया गया। इससे पहले भी बेरोजगारों ने शिक्षा मंत्री का घेराव किया था।

कोई टिप्पणी नहीं