यूपी और सीबीएसई बोर्ड के परिणाम के इंतजार में विद्यार्थी
यूपी और सीबीएसई बोर्ड के परिणाम के इंतजार में विद्यार्थी
लखनऊ। सीआईएससीई का परिणाम आने के बाद अब सीबीएसई और यूपी बोर्ड के परिणामों का इंतजार बढ़ गया है। सीबीएसई ने पहले ही इंटर का परिणाम 31 जुलाई को जारी करने की घोषणा कर दी है। वहीं सीबीएसई हाईस्कूल का परिणाम 25 जुलाई के बाद किसी भी दिन आ सकता है।
बोर्ड ने स्कूलों को मॉडरेशन के लिए 25 जुलाई तक का समय दिया है। पहले स्कूलों को यह काम 22 जुलाई तक करना था लेकिन बाद में बोर्ड ने तारीख 25 जुलाई तक बढ़ा दी। इसी तरह यूपी बोर्ड का रिजल्ट भी 31 जुलाई के पूर्व आने की संभावना है। दोनों ही बोर्ड द्वारा संचालित स्कूल अपने-अपने छात्रों का विवरण बोर्ड को भेज चुके हैं।
Post a Comment