परिषदीय शिक्षकों ने पोर्टल पर फीडिंग का किया विरोध
परिषदीय शिक्षकों ने पोर्टल पर फीडिंग का किया विरोध
झांसी। बेसिक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक हुई। इसमें जिलाध्यक्ष रसकेंद्र गौतम ने प्रदेश के मुख्यमंत्री से मांग की है कि सूचनाओं के आदान-प्रदान में तकनीक को जबरन शिक्षकों पर न थोपी जाए।
जिलाध्यक्ष ने कहा कि वर्तमान में सूचनाएं प्रेरणा पोर्टल पर अपलोड करने के लिए कहा जा रहा है। वास्तविकता यह है कि परिषदीय विद्यालय जिन परिवेश में स्थित है वहां न तो कोई उचित नेटवर्क है और न ही सरकार की ओर से कोई संसाधन उपलब्ध कराए गए हैं केवल 60 फीसदी अध्यापकों के पास ही स्मार्ट फोन उपलब्ध है। साथ ही विद्यालय में नेटवर्क नहीं आना एक बड़ी समस्या है। यदि कुछ अध्यापक अपना अतिरिक्त समय देकर भी इन सूचनाओं को अपलोड करते हैं तो कई प्रकार की व्यावहारिक समस्याएं आती हैं। इस दौरान सभी शिक्षकों ने पोर्टल पर फीडिंग का विरोध किया। इस मौके पर महेश साहू, सुनील गुप्ता, अजय देवलिया, रंजीत यादव, दीपक, प्रदीप कुशवाहा, विपिन त्रिपाठी व राहुल आदि उपस्थित रहे।
Post a Comment