Header Ads

प्रधानाध्यापक सीखेंगे कैसे चलाएं कम्पोजिट विद्यालय

 प्रधानाध्यापक सीखेंगे कैसे चलाएं कम्पोजिट विद्यालय

बेसिक शिक्षा परिषद के 23733 कम्पोजिट विद्यालय के प्रधानाध्यापकों को स्कूल चलाने का तौर-तरीका सिखाया जाएगा। इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस्ड स्टडी इन एजुकेशन कम्पोजिट विद्यालयों में स्कूल नेतृत्व क्षमता संवर्द्धन कार्यक्रम की योजना तैयार कर रहा है।


जिसका उद्देश्य विद्यालय की कार्यात्मक चुनौतियों का समाधान करना और प्रत्येक कम्पोजिट विद्यालय में कार्यात्मक प्रणाली को सुचारू रूप से सही दिशा की ओर ले जाना है। इसके लिए संस्थान कम्पोजिट विद्यालयों से संबंधित जानकारी एकत्र करने और इनके प्रधानाध्यापकों का एक सर्वेक्षण कर रहा है।

संस्थान के प्राचार्य ने सभी मंडलीय सहायक बेसिक शिक्षा निदेशकों और बेसिक शिक्षा अधिकारियों से 20 जुलाई तक सर्वेक्षण पूरा करवाने को कहा है। संविलियन के बाद इन स्कूलों में प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्तर की कक्षाएं एक ही परिसर में संचालित हो रही हैं। कुछ कारणों से स्कूल संचालन में कठिनाइयां भी आ रही हैं। प्रधानाध्यापकों का प्रशिक्षण टेलीग्राम एप के माध्यम से किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं