CBSE: बिना परीक्षा के 99 फीसद से ज्यादा रहा 12वीं का परिणाम-Primary ka master
CBSE: बिना परीक्षा के 99 फीसद से ज्यादा रहा 12वीं का परिणाम-Primary ka master
नई दिल्ली: बच्चों के भविष्य से जुड़े अभिभावकों का संशय दूर करने से लेकर अदालत को संतुष्ट करने के बाद आखिरकार केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने शुक्रवार को 12वीं कक्षा का परिणाम घोषित कर दिया। इस साल भी मेरिट सूची जारी नहीं की गई है। न तो विषयवार मेरिट सूची आएगी, न ही किसी छात्र का मेरिट सर्टिफिकेट जारी होगा। बोर्ड मार्कशीट और सर्टिफिकेट एक साथ जारी करेगा।
सीबीएसई के मुताबिक इस वर्ष 14.30 लाख छात्रों ने पंजीकरण कराया था, जिसमें 12 लाख से अधिक छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। उत्तीर्ण प्रतिशत 99.37 रहा है। लड़कियों का पास फीसद लड़कों के मुकाबले 0.54 फीसद ज्यादा है। हालांकि यह पिछले वर्ष के 5.46 के मुकाबले कम है। 99.67 फीसद लड़कियां और 99.13 फीसद लड़के उत्तीर्ण हुए हैं, जबकि ट्रांसजेंडर विद्यार्थियों का परिणाम शत-प्रतिशत रहा है। 65,184 छात्रों का परिणाम फिलहाल जारी नहीं हुआ है। इनका परिणाम पांच अगस्त को घोषित होगा। बोर्ड अधिकारियों के मुताबिक 1060 स्कूलों के पास संदर्भ साल (रेफरेंस ईयर) का डाटा नहीं था। ऐसे में इन स्कूलों के छात्रों के परिणाम में फिलहाल ‘रिजल्ट लेटर’ लिख कर आएगा। बोर्ड ने 30-30-40 फामरूले पर परीक्षा परिणाम जारी किया है। इसमें 12वीं के 40 फीसद अंक, 11वीं व 10वीं के 30-30 फीसद अंक जोड़े गए हैं।
’>>मेरिट नहीं हुई जारी, एक साथ मिलेंगे मार्कशीट और सर्टिफिकेट
’>>परिणाम से संतुष्ट नहीं होने पर दोबारा दे सकेंगे परीक्षा
पांच फीसद से ज्यादा छात्रों के 95} से अधिक अंक
70,004 यानी 5.37 फीसद छात्रों के 95 फीसद या उससे अधिक अंक आए हैं। वहीं 1,50,152 छात्रों ने 90 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। यानी 11.51 फीसद छात्र ऐसे हैं जिनके 90-95 फीसद के बीच अंक आए हैं। 90 फीसद अंकों की संख्या पिछले वर्ष की तरह ही है।
Post a Comment