Header Ads

महंगाई भत्ते (DA) में होगी तीन फीसदी की बढ़ोतरी, 31 फीसदी हो जाएगा डीए-Primary ka master

महंगाई भत्ते (DA) में होगी तीन फीसदी की बढ़ोतरी, 31 फीसदी हो जाएगा डीए-Primary ka master

जुलाई से महंगाई भत्ता (डीए) में तीन फीसदी बढ़ोतरी तय हो गई है। जनवरी-2021 से 28 प्रतिशत डीए निश्चित हो चुका है। तीन फीसदी बढ़ोतरी के बाद 31 प्रतिशत डीए हो जाएगा। इसका लाभ करीब 80 लाख केेंद्रीय कर्मियों के अलावा सभी राज्य के कर्मचारियों तथा पेंशनर्स को भी मिलेगा।



उपभोक्ता मूल्य सूचकांक जुलाई 2020 में 336, अगस्त में 338, सितंबर में 340, अक्तूबर में 344, नवंबर में 345, दिसंबर में 342, जनवरी 2021 में 340, फरवरी में 343, मार्च में 344, अप्रैल में 346, मई में 347 अंक रहा। जून का भी सूचकांक आ गया है, जो 350 रहा। इस तरह से 12 महीने का औसत सूचकांक 342.90 अंक है।


वेतन एवं पेंशन निर्धारण के विशेषज्ञ एजी ब्रदरहुड के पूर्व अध्यक्ष हरिशंकर तिवारी ने बताया कि सूचकांक के अनुसार महंगाई भत्ता 31.18 प्रतिशत होगा। डीए पूर्णांक में लिया जाता है। ऐसे में जुलाई से डीए 31 फीसदी देय होगा। जनवरी में डीए 28 प्रतिशत निर्धारित हो चुका है। ऐसे में जुलाई से डीए में तीन फीसदी बढ़ोतरी तय है। बढ़े डीए का लाभ जुलाई से मिलेगा। हालांकि इसकी घोषणा में एक-दो महीने का वक्त लग सकता है। 


28 फीसदी डीए देने की हो चुकी है घोषणा
कोविड संक्रमण की वजह से आर्थिक मोर्चे पर जूझ रही सरकार ने जनवरी 2020 से डीए एवं डीआर फ्रीज कर दिया था। उस समय डीए 17 फीसदी था। पिछले महीने ही सरकार ने जुलाई से 28 फीसदी डीए देने की घोषणा की है। कई विभागों में इसी महीने के वेतन से 28 फीसदी डीए मिलने भी लगेगा। डीए में अब तीन फीसदी की और बढ़ोतरी होगी, जो जुलाई से ही देय होगी। हालांकि, इसका लाभ कर्मचारियों को मिलेगा या नहीं इसे लेकर सरकार की घोषणा का इंतजार है।

कोई टिप्पणी नहीं