Header Ads

शिक्षकों के स्थानांतरण की आनलाइन प्रक्रिया में अग्रसारित करने की तिथि दो दिन बढ़ाने की मांग-primary ka master transfer news

 शिक्षकों के स्थानांतरण की आनलाइन प्रक्रिया में अग्रसारित करने की तिथि दो दिन बढ़ाने की मांग-primary ka master transfer news

 प्रयागराज: अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों के शिक्षकों के स्थानांतरण की आनलाइन प्रक्रिया में अग्रसारित करने में दिक्कतों से नाराजगी माध्यमिक शिक्षक संघ एकजुट ने मोर्चा खोला है।


संघ ने अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक से मांग की थी। वर्चुअल वैठक संघ के प्रदेश सरक्षक डा हरिप्रकाश यादव की अध्यक्षता में हुई। संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष उपेंद्र वर्मा ने कहा कि अग्रसारित करने की तिथि दो दिन बढ़ाएं, ताकि आवेदन अग्रसारित किए जा सकें।

कोई टिप्पणी नहीं