रिजल्ट समय से आए तो कम हो जाएंगे टीजीटी के परीक्षार्थी-primary ka master
रिजल्ट समय से आए तो कम हो जाएंगे टीजीटी के परीक्षार्थी-primary ka master
प्रयागराज माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड समय से टीजीटी सामाजिक विज्ञान 2016 का परिणाम जल्द घोषित करने की मांग की है। परीक्षार्थियों का कहना है कि चयन बोर्ड टीजीटी सामाजिक विज्ञान 2016 का परिणाम शिक्षा सेवा चयन जुलाई के भीतर घोषित करके उन्हें बड़ी राहत दे सकता है।
परीक्षार्थियों का कहना है कि 2016 के साक्षात्कार का परिणाम परीक्षा से पहले आ जाए तो उन्हें टीजीटी 2021 की परीक्षा में शामिल नहीं होना पड़ेगा। ऐसे में नए परीक्षार्थियों के चयन के अवसर बढ़ जाएंगे। टीजीटी परीक्षार्थी लगातार जल्दी से परिणाम घोषित करने की मांग कर रहे हैं। इसी प्रकार टीजीटी कला के अभ्यर्थियों ने भी चयन बोर्ड से अंतिम परिणाम जल्द घोषित करने की मांग की है। प्रतियोगी छात्र मोर्चा के विक्की खान का दावा है कि 20 जुलाई तक टीजीटी 2016 कला एवं सामाजिक विज्ञान का परिणाम जारी हो जाएगा।
Post a Comment