वित्तविहीन शिक्षकों ने ज्ञापन के जरिये रखी मांगें-primary ka master
वित्तविहीन शिक्षकों ने ज्ञापन के जरिये रखी मांगें-primary ka master
गोरखपुर: उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ वित्तविहीन गुट ने मंगलवार को विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीआइओएस को सौंपा। पदाधिकारियों ने सरकार से वित्तविहीन शिक्षकों के जीविकोपार्जन के लिए मानदेय दिए जाने की मांग की।
ज्ञापन में कहा गया है कि वित्तविहीन शिक्षकों एवं शिक्षणोत्तर कर्मचारियों की सेवा नियमावली बनाकर वेतन संबंधित सभी समस्याओं का निराकरण किया जाए। ज्ञापन में कोरोनाकाल में मृत शिक्षकों के आश्रितों को पचास लाख रुपये मुआवजा देने के साथ ही आश्रित को नौकरी भी दी जाए। राजकीय एवं अर्धशासकीय शिक्षण संस्थाओं में अभियान चलाकर अनुसूचित जाति, जनजाति व पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों का आरक्षण कोटा पूरा की जाए। ज्ञापन सौंपने वालों में संघ के जिलाध्यक्ष रामउग्रह यादव, श्रीनारायण यादव, अरुण कुमार श्रीवास्तव, दिवाकर सिंह, राकेश कुमार शर्मा, राम नयन त्यागी, मुमताज अली, ओम प्रकाश यादव, कमलेश यादव, अर¨वद प्रताप यादव, विद्यासागर मल्ल, लल्लन यादव, शेषनाथ यादव तथा दिनेश लाल श्रीवास्तव आदि शामिल रहे।
डीआइओएस को ज्ञापन सौंप सरकार सेजीविकोपार्जन के लिए मानदेय दिए जाने की मांग
Post a Comment