Header Ads

शिक्षकों के रोके गए वेतन को बहाल करने की मांग-primary ka master

 शिक्षकों के रोके गए वेतन को बहाल करने की मांग-primary ka master

बहराइच : परिषदीय शिक्षकों की समस्याओं के निस्तारण के लिए प्राथमिक शिक्षक संघ का प्रतिनिधि मंडल शनिवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अजय कुमार से मिला। उन्हें चार सूत्री ज्ञापन सौंपकर शिक्षकों के रोके गए वेतन बहाली की मांग उठाई प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व जिलाध्यक्ष आनंद कुमार पाठक ने की।

जिलाध्यक्ष ने बताया कि पंचायत निर्वाचन में विषम परिस्थितियों में अनुपस्थित होने पर बिना स्पष्टीकरण के शिक्षकों का वेतन काट लिया गया, जो उचित नहीं है। शिक्षकों ने ड्यूटी काटने के लिए प्रार्थना पत्र देने के बाद भी ध्यान नहीं दिया गया। बीएसए ने पटल प्रभारी को शिक्षकों के प्रार्थना पत्र के आधार पर वेतन बहाल करने के निर्देश दिए । नवनियुक्त शिक्षकों के सेवा पंजिका को अपडेट करने के लिए भी वार्ता की गई। इस पर बीएसए ने समस्या समाधान का आश्वासन दिया। जिलामंत्री विजय उपाध्याय ने कहा कि शिक्षकों को बीएलओ कार्य में लगाया जा रहा है, जो संभव नहीं है । फखरपुर के 21 शिक्षक व शिक्षा मित्रों के बीईओ के निरीक्षण में रोके गए वेतन समेत अन्य ब्लाक के शिक्षकों के रोके गए वेतन बहाल करने की मांग की गई |

कोई टिप्पणी नहीं