Header Ads

परिषदीय बच्चों को जल्द मिलेंगी मुफ्त किताबें-Primary ka master

 परिषदीय बच्चों को जल्द मिलेंगी मुफ्त किताबें-Primary ka master



आजमगढ़। बेसिक शिक्षा विभाग के परिषदीय विद्यालयों में पढ़ाई कर रहे छात्र-छात्राओं को किताब देने की प्रक्रिया जल्द पूरी होगी। विभाग को किताबें मिलनी शुरू हो गई हैं। अब तक 13 लाख से अधिक किताबें जिले में आ गई हैं। किताबों के सत्यापन का कार्य चल रहा है।

बच्चों को मुफ्त किताबें देने की प्रक्रिया का पहला चरण शुरू हो गया है। प्राथमिक और जूनियर की किताबें आ गई हैं। शासन से 13 लाख से अधिक किताबें आई हैं। विभाग उनका सत्यापन करा रहा है। बेसिक शिक्षा अधिकारी अंबरीष कुमार ने बताया कि किताबों के सत्यापन के लिए कमेटी का गठन किया गया है। जल्द ही किताबों का सत्यापन पूरा कर वितरण किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं