Header Ads

नई शिक्षक भर्ती की मांग को लेकर मंत्री आवास घेरने पहुंचे प्रशिक्षुओं को पुलिस ने खदेड़ा-Primary ka master

नई शिक्षक भर्ती की मांग को लेकर मंत्री आवास घेरने पहुंचे प्रशिक्षुओं को पुलिस ने खदेड़ा-Primary ka master

नई शिक्षक भर्ती की मांग को लेकर बीटीसी-डीएलएड प्रशिक्षुओं ने मंगलवार को बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री के आवास के सामने प्रदर्शन किया। ईको गार्डन में कई दिलों से धरना दे रहे प्रशिश्लु अचानक डालीबाग स्थित मंत्री के आबास पहुंच गए। लेकिन पुलिस ने इन्हें यहां खदेड़ दिया। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर अभद्रता का का आरोप लगाया.


DELED संयुक्त मोर्चा के अध्यक्ष रजत सिंह ने कहा कि सरकार ने वादा किया था कि बेसिक शिक्षा में हर साल भर्ती होगी, लेकिन बीते दो वर्षों से कोई भर्ती नहीं निकाली गई। वर्तमान में 21 लाख के करीब प्रशिक्षु टीईटी व सीटीईटी उत्तीर्ण करके बैठे हैं। सरकार को तत्काल एक लाख शिक्षकों की नई भर्ती करनी चाहिए।

कोई टिप्पणी नहीं