Header Ads

शिक्षकों की बैठक में प्रांतीय नेतृत्व से घोषित मांगपत्र पर की गई चर्चा-Primary ka master

 शिक्षकों की बैठक में प्रांतीय नेतृत्व से घोषित मांगपत्र पर की गई चर्चा-Primary ka master

कुंडा/बाघराय । प्रदेशीय उत्तर प्राथमिक शिक्षक संघ बाबागंज की कार्यकारिणी की बैठक ब्लाक संसाधन केंद्र पर हुई। इसमें प्रांतीय नेतृत्व के घोषित 21 सूत्रीय मांगपत्र पर चर्चा की गई। बुधवार को प्रांतीय नेतृत्व के निर्देश पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ बाबागंज की बैठक हुई। 




बैठक में शिक्षकों व कार्यकारिणी के सदस्यों को अध्यक्ष अरुणापति त्रिपाठी व मंत्री प्रभाकर नाथ पांडेय ने प्रांतीय कार्यकारिणी का जारी किया गया 21 सूत्रीय मांगपत्र पढ़ कर सुनाया और सहमति ली। इसमें पुरानी पेंशन अंतर्जनपदीय स्थानांतरण, ऐच्छिक स्थानांतरण, पारस्परिक स्थानांतरण, कैशलेस चिकित्सा सुविधा, उपार्जित अवकाश सहित अन्य मांगों सहित अधिक गर्मी के चलते विद्यालय का समय प्रातः 8 से 12.30 तक करने की मांग की गई। बैठक के पूर्व सभी सदस्यों ने पूर्व अध्यक्ष स्व श्री. शोभनाथ मिश्र की 9वीं पुण्यतिथि पर दो मिनट मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की। बैठक में कार्यकारिणी के सदस्य ओम प्रकाश मिश्र, शिवप्रकाश द्विवेदी, शील कुमार शुक्ल, बृजेश कुमार त्रिपाठी, राजेश कुमार पांडेय, राजेश्वरी प्रसाद त्रिपाठी, अमरनाथ विश्वकर्मा, इंद्रदेव मौर्य, कमल कुमार सिंह, पंकज सिंह, सुशांत पांडेय, विनीत त्रिपाठी, जितेंद्र श्रीवास्तव, वृंदावन, राजकरन सरोज आदि शिक्षक मौजूद रहे। उधर, बिहार के बीआरसी सुंदरगंज में शिक्षकों की बैठक हुई। अध्यक्ष मानवेंद्र द्विवेदी ने शिक्षकों को प्रांतीय आह्वान से अवगत कराया। इस दौरान कार्यसमिति के सदस्य वहीद खान, घनश्याम, शैली श्रीवास्तव, सुनील कृष्ण शुक्ला, वशिष्ठ नारायण मिश्रा, नीरज शुक्ला, उर्मेंद्र, विद्या भूषण शुक्ल, प्रभाशंकर पांडेय आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं