Header Ads

स्कूलों का निरीक्षण में पांच बेसिक शिक्षकों का एक दिन का वेतन कटेगा-primary ka master

 स्कूलों का निरीक्षण में पांच बेसिक शिक्षकों का एक दिन का वेतन कटेगा-primary ka master

उन्नाव। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सिकंदरपुर कर्ण ब्लॉक के दो प्राथमिक स्कूलों का निरीक्षण किया। यहां पांच शिक्षकों के बिना सूचना अनुपस्थित मिलने पर उनका एक दिन का वेतन काटने के आदेश दिए। करौंदी प्राथमिक विद्यालय में अव्यवस्था पर प्रधान शिक्षिका का जुलाई माह का वेतन रोक दिया।


बीएसए जय सिंह ने सुपासी गांव के प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। सहायक शिक्षिका शिवानी गुप्ता, आयुषी कटियार, शिक्षामित्र कौशल्या देवी उपस्थित मिलीं। प्रधान शिक्षक जितेंद्र सिंह, सहायक शिक्षक रेनू यादव विनीता देवी व स्नेहलता व शिक्षामित्र बिना सूचना अनुपस्थित मिलीं। विद्यालय परिसर में सफाई सही न मिलने के साथ शौचालय गंदा मिला। रसोईघर में आवश्यक सामग्री नहीं मिली। पत्र व्यवहार पंजिका में 5 अप्रैल के बाद से कुछ चढ़ा नहीं मिला। प्राथमिक विद्यालय करौंदी में प्रधान शिक्षिका सुरेखा सिंह सहित पूरा स्टॉफ उपस्थित मिला। सहायक शिक्षक जगन्नाथ ने बीएसए के सामने ही हस्ताक्षर करने का प्रयास किया। छात्रों को स्कूल बुलाने का आदेश न होने के बाद भी 20 छात्र उपस्थित मिले। उपस्थित रजिस्टर में हस्ताक्षर न मिलने पर बीएसए ने सहायक शिक्षक का एक दिन का वेतन काटा। वहीं गंदगी मिलने पर प्रधान शिक्षिका का पूरे महीने का वेतन रोक दिया। बीएसए ने बताया कि अनुपस्थित शिक्षकों से तीन दिन में स्पष्टीकरण मांगा गया है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं