ईवीएस कक्षा तीन का वीडियो दीक्षा पोर्टल पर-Primary ka master
ईवीएस कक्षा तीन का वीडियो दीक्षा पोर्टल पर-Primary ka master
प्रयागराज : विद्यादान कार्यक्रम के तहत इन दिनों दीक्षा पोर्टल पर शैक्षणिक सामग्री अपलोड की जा रही है। यह कार्यक्रम 26 मार्च से चल रहा है। सोमवार को जनपद के शिक्षकों ने ईवीएस कक्षा तीन का अंग्रेजी माध्यम में वीडियो बनाकर अपलोड किया। स्टेट रिसोर्स ग्रुप वंदना श्रीवास्तव ने बताया कि फिर शैक्षणिक वीडियो अपलोड करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इसमें मनप्रीत सोढ़ी, शहला वर्मा, सुनीता सिंह, मुकेश कुमार, निर्मल वैश्य, धर्मेद्र सिंह, नीलिमा श्रीवास्तव, उपासना, रितु त्रिपाठी, रजनी माहेश्वरी, शैलजा यादव, सरस्वती द्विवेदी ने सहयोग दिया।
बीएसए का किया स्वागत : जिला परियोजना कार्यालय में सभी स्टेट रिसोर्स ग्रुप व अकादमिक रिसोर्स पर्सन जुटे। बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी का स्वागत किया।कार्यक्रम में जिला समन्वयक (प्रशिक्षण) डा. विनोद मिश्र, शशिकांत मिश्र, अरविंद कुमार मिश्र, जय सिंह, प्रभाशंकर त्रिपाठी, डा. प्रशांत ओझा, सुनील तिवारी, वंदना श्रीवास्तव आदि मौजूद रहीं।
Post a Comment