प्रमाणपत्र अपलोड न किए तो वेतन और मानदेय नहीं:- शिक्षक, शिक्षामित्रों और अनुदेशकों के लिए आदेश- Primary ka master
प्रमाणपत्र अपलोड न किए तो वेतन और मानदेय नहीं:- शिक्षक, शिक्षामित्रों और अनुदेशकों के लिए आदेश- Primary ka master
उन्नाव। मानव संपदा पोर्टल पर शैक्षिक प्रमाणपत्र अपलोड न होने पर शिक्षकों का वेतन, शिक्षामित्रों व अनुदेशकों का मानदेय रोक दिया जाएगा। शैक्षिक प्रमाणपत्रों में हाईस्कूल की मार्कशीट व प्रमाणपत्र अवश्य होना चाहिए।
जिले में संचालित 2305 प्राथमिक व 803 उच्च प्राथमिक स्कूल में आठ हजार शिक्षक, 396 अनुदेशक व 3040 शिक्षामित्र तैनात हैं।
इन सभी के अभिलेखों को मानव संपदा पोर्टल पर दर्ज किया जा रहा है। शिक्षा महानिदेशक विजय किरन आनंद ने कहा है कि अभिलेखों में हाईस्कूल की मार्कशीट व प्रमाणपत्र अपलोड होना अनिवार्य है। इसको छोड़कर यदि सभी अभिलेख पोर्टल पर दर्ज भी हो गए हैं तो वह अधूरा
माना जाएगा।
प्रक्रिया पूरी न होने पर वेतन और मानदेय रोक दिया जाएग नौकरी के दौरान कई बार उम्र को लेकर शिकायतें और आपत्तियां आती हैं। इसलिए उम्र की पुष्टि के लिए हाईस्कूल की मार्कशीट व प्रमाणपत्र पोर्टल पर अपलोड करना अनिवार्य कर दिया गया है। बीईओ मुख्यालय अजीत कुमार निगम ने बताया कि मानव संपदा पोर्टल पर अभिलेखों को अपलोड कराया जा रहा है।
Post a Comment